Different Types of Diodes and their Applications in hindi

Different Types of Diodes overview

     Different Types of Diodes and their Applications in hindi पोस्ट में नॉर्मली प्रयोग में आनेवाला डायोड का  विबरण हिंदी में दिया हे। डायोड कई तरह के होते हे। इनका बर्गीकरण काम करने के तरीके,बनावट ,और कार्य क्षमता के अनुरूप किया हे निचे कुछ डायोड को बुंदागत रूप में बताया गया हे।          
Backward Diode

Different Types of Diodes and their Applications in hindiइस डायोड को बैक डायोड भी कहा जाता है, और इसका अन्य डायोड की तुलना में  व्यापक रूप से उपयोग नहीं किया जाता है। बैकवर्ड डायोड भी  एक पीएन-जंक्शन डायोड है। इस के काम करने के  प्रक्रिया टनल  डायोड के समान है। इस डायोड को बिसेस कार्य के लिए विशिष्ट जगह में उपयोग किया जाता है।
BARITT Diode
इस डायोड बैरियर इंजेक्शन ट्रांजिट टाइम डायोड का शार्ट फॉर्म  है। यह माइक्रोवेव एप्लीकेशन प्रयोग  होता है।   
Gunn Diode
Different Types of Diodes and their Applications in hindi
गन डायोड एक अर्धचालक उपकरण है, दूसरी डायोड की तरह यह भी एक  पीएन जंक्शन डायोड है। इस का  दो टर्मिनल होते हैं। आमतौर पर इसका उपयोग माइक्रोवेव सिग्नल के उत्पादन के लिए किया जाता है। 

Laser Diode
Different Types of Diodes and their Applications in hindi
लेजर डायोड भी प्रकाश उत्सर्जक करता हे लेकिन led  के समान नहीं है क्योंकि यह सुसंगत प्रकाश उत्पन्न करता है। इसका उपयोग हम डीवीडी, सीडी ड्राइव और लेजर लाइट पॉइंट जैसा उपकरण में उपयोग किया जाता है। यह डायोड अन्य लेज़र प्रोडक्शन उपकरण के  तुलना में सस्ते हैं और led  की तुलना में बहुत अधिक महंगे हैं। 
Light Emitting Diode
Different Types of Diodes and their Applications in hindi
light emitting diode का शार्ट फॉर्म LED   डायोड हे। इसके एनोड में पॉजिटिव  सप्लाई  और कैथोड में नेगेटिव सप्लाई दिने पर प्रकाश उत्सर्जन करता हे। बर्तमान समय में इसक उपयोग बहुत ज्यादा हे। आज अन्य लाइट के तुलना में घरों में led  लाइट की मांग ज्यादा हे। 
Photo diode
Different Types of Diodes and their Applications in hindi
प्रकाश को सेंस करने के लिए फोटोडायोड का उपयोग किया जाता है। जब फोटो डायोड के  प्रकाश पीएन-जंक्शन पर लाइट मिलता हे तो यह डायोड इलेक्ट्रान पास करता हे । आमतौर पर फोटोडायोड्स रिवर्स बायस स्थिति में  काम करते है। इसका उपयोग सोलार शैल में भी किया जाता हे। 
PIN Diode
Different Types of Diodes and their Applications in hindi
इस प्रकार के डायोड का  निर्माण बिशेष प्रक्रिया से होता हे  । इसमें भी P और N सेमीकंडक्टर मिलकर बनाया जाता हे लेकिन दोनों जंक्शन के बीच के क्षेत्र में आंतरिक सेमीकंडक्टर का कोई डोपिंग नहीं होता  है। आंतरिक सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में रिक्तीकरण क्षेत्र के बढ़ने के कारण  इस का उपयोग स्विचिंग डिवाइस में अधिक होता हे। 
PN Junction Diode
इस डायोड को आज का समय में साधारण डायोड कहता हे । ये डायोड छोटे छोटे  RF (रेडियो फ्रीक्वेंसी) सिग्नल जेनेरेट करने के लिए उपयोग करते हे। इसको सिग्नल डायोड भी बोलते हे।  इसको रेक्टिफिएर डायोड से भी जानते हे। 
Schottky Diode
Schottky डायोड में साधारण Si PN- जंक्शन डायोड की तुलना में कम वोल्टेज ड्रॉप होता है। कम वोल्टेज पर, वोल्टेज ड्रॉप 0.15 और 0.4 वोल्ट के बीच हो सकता है। ये डायोड बड़े पैमाने पर रेक्टिफायर एप्लिकेशन, क्लैम्पिंग डायोड और आरएफ एप्लीकेशन  में भी उपयोग किए जाते हैं।
Step Recovery Diode
Different Types of Diodes and their Applications in hindi
स्टेप रिकवरी डायोड एक प्रकार का माइक्रोवेव डायोड है इस का  उपयोग अधिक एचएफ फ्रीक्वेंसी उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। ये डायोड का  टर्न-ऑफ विशेषता अधिक होता हे।
Different Types of Diodes and their Applications in hindiTunnel Diode
टनल डायोड का प्रयोग  माइक्रोवेव एप्लीकेशन के लिए किया जाता है।  इसका कार्य क्षमता  दिन के अन्य उपकरणों से अधिक होता है। 
Varactor Diode or Varicap Diode
यह डायोड अन्य डायोड के तुलनामें फरक हे। इसका प्रयोग सॉलिड स्टेट डिवाइस में किया जाता हे। इसको वेरिएबल डायोड भी कहते हे इस डायोड के वोल्टेज को एडजस्ट कर के कपसिटंस को सेट किया जाता हे। 
Zenger Diode
Different Types of Diodes and their Applications in hindi
यह डायोड भी अधिक उपयोग में आने वाला डायोड हे ,इसका उपयोग हम वोल्टेज रेगुलेट करने के लिए करते हे। समान्य यह रिवर्स बायस में लगाया जाता हे। 

Comments

Popular posts from this blog

Type of Variable Resistor||potentiometer/Trimmer कैसे काम करते हे?

What is transistor and how it works in Hindi

Resistor in hindi रेसिस्टर क्या हे