Resistor color code||एक बार देखते ही आप रेसिस्टरों का वैल्यू पता कर सकते हे


Resistor color code पता करने का आसान तरीक़े 

Friends, there are many types of resistor in the market and we put them in our circuit. We use them according to the value. To know these values, we use to the resistor color code. In this post, we will learn how to find the value of the resistor with 100% guarantee.
    मैंने पहले भी बताया हे की रेसिस्टर की साइज छोटे होने के कारण इसमें नंबर नहीं डाल सकते हे इस लिए कोडिंग प्रणाली अपनाया जाता हे। रेसिस्टर के वैल्यू पता करने के लिए आपको सबसे पहले इसका बैंड को समझना पड़ता हे। उस के बाद वैल्यू पता करना आसान होता हे। निचे रेसिस्टर का बैंड देखिए।
resistor color code
पहले अच्छे से पिक्चर को देखिए। आपने कलर को छोड़ के सभी बैंड रेसिस्टर एक कॉमन  पॉइंट मिलेगा ,ो हे  बैंड के साथ थोड़ा गैप होना। इसका मतलब हे गैप के राइट साइड से कलर कोड पढ़ना स्टार्ट करना। आप एक रेसिस्टर देखने के बाद गैप वाला साइड राइट हैंड तरफ करके रेसिस्टर का कलर डिकोड करे। ऊपर आपने ३ प्रकारों का रेसिस्टर देख लिए। फ्रॉस्ट वाला में ३ कलर वाली लाइन हे और थोड़ा गैप के बाद फिर एक कलर वाली लाइन हे टोटल ४ कलर वाली लाइन हे। इन्ही कलर वाली लाइन को हम कलर बैंड बोलते हे। इसका मतलब पहला वाला रेसिस्टर ४ बैंड का हे। इसी प्रकार दूसरा ५ बैंड और तीसरा ६ बैंड हे। हमें रेसिस्टरों का बैंड पता करना आचुका हे अब हम चारो बैंड का रेसिस्टर कलर कोड(resistor color code) को स्टेप बाई स्टेप डिकोड करते हे।दोस्तों कीड़े डिकोड करने  लिए आपको कलर कोड टेबल को यद् करना होगा निचे टेबल दिखाया गया हे

                                                Resistor color code Table

Resistor color code table
दोस्तों पहले आपको १० कलर की वैल्यू को रट्टा लगाना होगा उसके बाद आप आसानी से कलर को डिकोड के सकते हरे। फ्रॉस्ट रेसिस्टर वैल्यू पता करने के लिए कौन सा बैंड हे पता करना होगा निचे ४ बैंड वाला रेसिस्टर की कलर को डिकोड करते हे

4 Band Resistor Color Decoding || ४ बैंड रेसिस्टर की वैल्यू कैसे पता करे ?

४ बैंड रेसिस्टर में ४ कलर के रिंग्स होते हे इस लिए इसको  ४ बैंड बोलते हे। इसमें ३ कलर पास पास होते  और  चौथी कलर  कुछ दूर होता हे। पहली और दूसरी बैंड हमेसा डिजिट  दर्शाता हे, इसका मतलब दो बैंड अर्थात  पहली और दूसरी बैंड का कलर कोड जैसा के तैसे लिखते और तीसरी मल्टीप्लायर अर्थात जितना कलर वैल्यू आता हे उतना 0 डालते फिर लास्ट का बैंड से टॉलरेंस को % में दर्शाता हे।  हे निचे एक चित्र देखिए। 

10k  resistor Color Code 

Resistor color code||एक बार देखते ही आप रेसिस्टरों का वैल्यू पता कर सकते हे

ऊपर चित्र में 10k  रेसिस्टर का वैल्यू कैलकुलेट करके दिखाया गया हे। इसमें पहला और दूसरा कलर का कोड जैसा का जैसा लिखा हे मतलब पहला कलर ब्राउन हे ,उसका वैल्यू 1 हे दूसरा रिंग  कलर ब्लैक उसका वैल्यू 0 हे अब frist digit और second digit मिलके 10 होगया अब तीसरा वैल्यू 3 हे इसका मतलब १० का पावर ३ अर्थात 1000(1k ) अब तीनों वैल्यू को लिखने से 10000 ओहम हो गया। अब 10000 ओह्म को 1000 भाग देने से किलो ओहम निकल आएगा अब हमारा वैल्यू 10k ओह्म होगया। अब बचा लास्ट वाले रिंग ,यह कलर  गोल्डन कलर हे और इसको टॉलरेंस दर्शाने के लिए होता हे तो इसका वैल्यू ५% हे। मतलब 10k  से ५% ज्यादा या कम हो सकता हे। दूसरी शब्दों में 10000 ओम का 5 % याने की 500 ओम से ज्यादा या कम।   दोस्तों  अन्त में जल्दी रेसिस्टर का कलर कोड पता करने का ट्रिक्स लिखूंगा इस पोस्ट को पूरा देखिए। मुझे आसा हे आपको ४ बैंड वाला कलर कोड समझ आगया होगा , हम ५ बैंड रेसिस्टर के वैल्यू कैलकुलेट करना सिख लेंगे। 

       5 Band Resistor Color Decoding || ५ बैंड रेसिस्टर की वैल्यू कैसे पता करे ?

   ५ बैंड रेसिस्टर में ५ कलर के रिंग्स होते हे इस लिए इसको  ५ बैंड बोलते हे। इसमें ४ कलर पास पास होते  और  पांचवी कलर  कुछ दूर होता हे। पहली, दूसरी और तीसरी  बैंड हमेसा डिजिट  दर्शाता हे, इसका मतलब तीन  बैंड अर्थात  पहली दूसरी और तीसरी  बैंड का कलर कोड जैसा के जैसा  लिखते और चौथी मल्टीप्लायर अर्थात जितना कलर वैल्यू आता हे उतना 0 डालते हे। पांचबी  कलर टॉलरेंस के लिए होते हे
   निचे एक चित्र देखिए।

6 Band Resistor Color Decoding || ६  बैंड रेसिस्टर की वैल्यू कैसे पता करे ?

आपको  ५ बैंड रेसिस्टर का वैल्यू पता करना आ गया तो ६ बैंड का भी आ जाएगा। इस बैंड में थप एक कलर कोड होता हे उसको हम टेम्प्रेचर कोएफ़िशिएंट(temperature coefficient) बोलते हे ,इसका वैल्यू हम ppm या Calvin में लिखते हे। इस यूनिट को हमें क्यू चाहिए ? दोस्तों जब ओप्रशन के बक्त रेसिस्टर का टेम्परेचर बढ़ता चला जाएगा उस बख़त रेजिस्टेंस में भी बदलाब आएगा। इसके बजह सर्किट में भी करंट का बदलाब  आएगा इस कारन रेसिस्टरों टेम्पेरेचर बढ़ने में कितना रेजिस्टेंस काम या ज्यादा होगा उसको दर्शाने के लिए इस बैंड को रखा गया हे। इस प्रकार ६ बैंड रेसिस्टरों  में ६  कलर के रिंग्स होते हे इस लिए इसको  ६  बैंड बोलते हे। इसमें ४ कलर पास पास होते  और  पांचवी और छटा  कलर  कुछ दूर होता हे। पहली, दूसरी और तीसरी  बैंड हमेसा डिजिट  दर्शाता हे, इसका मतलब तीन  बैंड अर्थात  पहली दूसरी और तीसरी  बैंड का कलर कोड जैसा के जैसा  लिखते और चौथी मल्टीप्लायर अर्थात जितना कलर वैल्यू आता हे उतना 0 डालते हे। पांचबी  कलर टॉलरेंस के लिए होते हे और छटा कलर टेम्पेरेचर कोफ्फीसिएंट दर्शाने के लिए होता हे। इसको भी हम कलर कोड के अनुरूप लिखते हे।
   निचे एक चित्र देखिए।
Resistor color code||एक बार देखते ही आप रेसिस्टरों का वैल्यू पता कर सकते हे





Comments

Popular posts from this blog

Type of Variable Resistor||potentiometer/Trimmer कैसे काम करते हे?

What is transistor and how it works in Hindi

Resistor in hindi रेसिस्टर क्या हे