Basic electronic for biomedical technician Hindi

Electronic basic in Hindi ||हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक 

दोस्तों में biomedical technician के  लिए आवश्यक basic electronic कोर्स लेकर आया हूँ। हम इस कोर्स के अंदर मेडिकल इंस्ट्रूमेंट मरमत(medical instrument repair ) करने के लिए आपको क्या -क्या सीखना होगा उसको हम बिस्तर में लिखूंगा।
आजका समय में काफी सारे हॉस्पिटल खुल रहे हे और इलाज करने का नई नई टेक्नोलॉजी का यूज़ कर रहे हे। इंडिया में मेडिकल इंस्ट्रूमेंट सर्विस करने के लिए टेक्निशन काफी कम हे। मेरा अनुभव के अनुसार बहुत लोग इस फिल्ड में काम करना चाहते हे लेकिन उनको इंग्लिश नहीं आता हे। दोस्तों फ़िक्र मत कीजिए में पूरा कोर्स हिंदी में बनाऊंगा। medical instrument technician बनने के लिए आपको electronic ,electrical और mechanical के अच्छे ज्ञान होना आबस्यक हे। पहले हम इलेक्ट्रॉनिक को पढ़ेंगे ,मेरा इलेक्ट्रॉनिक कोर्स बहुत छोटा होगा लेकिन आपको आबस्यक ज्ञान पूरा मिलेग। आप को जल्दी इलेक्ट्रॉनिक सीखना हे तो भी आप यह कोर्स कर सकते हे ना की biomedical technician.
basic electronic in Hindi

        इस पोस्ट के अंदर हम मेडिकल इंस्ट्रूमेंट रिपेयर के लिए आबस्यक इलेक्ट्रॉनिक सीखेंगे। हम electronic components,conductor ,semiconductor और basic circuit के ऊपर जानेंगे।इलेक्ट्रॉनिक जानने के लिए  कंडक्टर,सेमीकंडक्टर,और इंसुलेटर यह तीन चीजों को सीखना होगा।

  1.       कंडक्टर(conductor ) 
  2.       सेमीकंडक्टर (semiconductor )
  3.       इंसुलेटर(insulator ) 
कंडक्टर (conductor ):-बिना रुकावट electricity current प्रवाह करने वाला मेटेरियल को हम कंडक्टर कहते हे। जैसा :तांबा ,पीतल ,लोहा ,गोल्ड ,स्टील आदि।
सेमीकंडक्टर  (semiconductor ):-हमारा  इच्छा अनुरूप  electricity current प्रवाह कण्ट्रोल करने वाला मेटेरियल को हम सेमिकंडक्टर कहते हे। जैसा : सिलिकॉन ,जर्मेनियम,एंटीमनी, आर्सेनिक, बोरोन आदि।
कई सेमीकंडक्टर मिलकर ,कंडक्टर और इंसुलेटर मिलकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनता हे।  
इंसुलेटर(insulator ) : electricity धरा को  रोकने वाला मेटेरियल को हम इंसुलेटर  कहते हे। जैसा :प्लास्टिक  ,गिलास  ,फाइबर ,काष्ठ  ,रबर  आदि।
             

     basic electronic components|| बेसिक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स 

basic electronic in Hindi

हम जान चुके हे की सेमीकंडक्टर ,कंडक्टर और इंसुलेटर मिलकर इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनते हे। 
निचे निम्न इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स (electronic कंपोनेंट्स )स्टेप by स्टेप  से दिखाया हे। 

दोस्तों यह पोस्ट रेगुलर आगे जाएगा। इस  कोर्स में आप बहुत जल्दी इलेक्ट्रॉनिक सिख सकते हे आपको यह पोस्ट कैसा लगा ?कमेंट लिखते रहिए। 

Comments

Popular posts from this blog

Type of Variable Resistor||potentiometer/Trimmer कैसे काम करते हे?

What is transistor and how it works in Hindi

Resistor in hindi रेसिस्टर क्या हे