what is diode in Hindi for medical instruments

Diode basic in Hindi || डायोड बेसिक हिंदी में 

यह पोस्ट में what is diode मतलब डायोड क्या हे how to work diode डायोड कैसे काम करता हे?electronic deice और  medical instrument में इस का उपयोग कैसे होता हे। डायोड कितने टाइप के होते हे?इसके ऊपर हम स्टेप by स्टेप लिखते जायेंगे। बिधुत धरा को एक ही दिशा में प्रवाह करने वाला सेमीकंडक्टर कम्पोनेंट  को
हम डायोड कहेत हे। नार्मली डायोड दो PN जंक्शन मिलकर बनता हे। इसको सिलिकॉन ,जर्मेनियम, और सेलियम जैसे मेटेरियल से बनाया जाता हे। डायोड में सामान्य दो टर्मिनल होता हे। एक टर्मिनल को हम एनोड और दूसरे टर्मिनल को हम कैथोड बोलते हे। 
what is diode in Hindi

                डायोड बनावट और वर्किंग प्रिंसिपल के अनुरूप कई किसिम के होते हे। हम इस पोस्ट में
Type Diode (डायोड के प्रकार ),What is Diode and How to Work  (डायोड कैसे काम करता हे?),
diode biasing (डायोड की बाइसिंग ),basic circuit of diode (डायोड के आधारभूत सर्किट आदि को हम
डिटेल में बतायेंगे। दोस्तों डायोड दो हम २ तरीके से सप्लाई दे सकते हे। इसको हम बाइसिंग बोलते हे।
एक हे forward bias (फॉरवार्ड बायस ) और दूसरा हे Reverse bias  रिवर्स बायस। निचे देखिए।

diode biasing in Hindi || डायोड बाइसिंग

    forward bias (फॉरवार्ड बायस ):
हम ने ऊपर बताया हे डायोड के दो टर्मिनल होते हे एक एनोड  और दूसरा कैथोड। डायोड के एनोड को पॉजिटिव सप्लाई और कैथोड को नेगेटिव सप्लाई देने पर हम इसको फॉरवर्ड बायस बोलते हे।
forward bias diode in hindi

         आपने ऊपर तस्बीर में डायोड के अंदर के रूप देखा हे। एक तरफ P टाइप रीजन हे और दूसरी तरफ  N टाइप रीजन हे। P और N के junction में डिप्लेशन लेयर बहुत कम हे इस का मतलब इलेक्ट्रान आसानी से पास हो सकते हे। इस टाइम डायोड क्लोज्ड स्विच की तरह काम करता हे। निचे दूसरा तस्बीर देखिए।
basic diode in hindi
ऊपर तस्बीर में बैटरी का पॉजिटिव टर्मिनल डायोड के एनोड होते हुए बल्ब एक टर्मिनल पर जुड़ा हे और दूसरे टर्मिनल पर बैटरी की नेगेटिव टर्मिनल जुड़ा हे इस प्रकार बल्ब जला हे। इसका मतलब डायोड के एनोड की तरफ से करंट आसानी से पास होता हे।
                 reverse bias (रिवर्स  बायस ):
reverse bias diode in hindi
आपने चित्र में देख लिया होगा फॉरवर्ड बायस में डेप्लेक्शन लेयर न के बराबर था लेकिन रिवर्स बायस की चित्र में डेप्लेक्शन इतना ज्यादा हे उधर से कोही इलेक्ट्रान गुजर नहीं सकते। अब इस अवस्ता में डायोड ओपन स्विच की तरह काम करता हे। देखिए निचे चित्र में।
diode in hindi
इस सर्किट में बल्ब नहीं जल रहा हे क्यू की डायोड के कैथोड पे पॉजिटिव सप्लाई दिया हे। इस तरह हम डायोड को हम बाइसिंग देते हे।

Type of diode in Hindi  (डायोड के प्रकार )

डायोड कई टाइप के होते हे निचे कुछ डायोड पॉइंट by पॉइंट हे 
  1. Backward Diode

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप कमेंट कर सकते हे और अच्छा लगा तो शेयर कर सकते हे। 

Comments

Popular posts from this blog

Type of Variable Resistor||potentiometer/Trimmer कैसे काम करते हे?

What is transistor and how it works in Hindi

Resistor in hindi रेसिस्टर क्या हे